वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express

प्रश्न-वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) कहां से कहां तक परिचालित होगी?
(a) दिल्ली से इलाहाबाद तक
(b) दिल्ली से वाराणसी तक
(c) दिल्ली से लखनऊ तक
(d) दिल्ली से अहमदाबाद तक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2019 को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्वदेश निर्मित भारत की पहली हाई स्पीड ‘ट्रेन 18’ का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस रखे जाने की घोषणा की।
  • यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच परिचालित होगी।
  • इस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी./घंटा होगी।
  • विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन-सेट (16 कोच) का निर्माण 18 महीने की अवधि में इंटीग्रल कोच फैक्टरी, चेन्नई द्वारा किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/train-18-named-vande-bharat-express-piyush-goyal/article26103734.ece

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/train-18-named-vande-bharat-express-piyush-goyal/articleshow/67709409.cms

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/train-18-renamed-vande-bharat-express-piyush-goyal/story/314157.html

https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/vande-bharat-express-schedule-route-train-18-launch-delhi-varanasi/1457178/