लड़ाकू विमान ‘बहादुर’ मिग-27 की विदाई

IAF bids emotional farewell to MiG-27
प्रश्न-सुपरसोनिक पिंड की मैक संख्या होती है?
(a) 1 से कम
(b) 1
(c) 1 से 5 तक
(d) 5 से ऊपर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय वायुसेना ने अपने ‘बहादुर’ लड़ाकू विमान मिग-27 को 27 दिसंबर, 2019 को जोधपुर (राजस्थान) एअरबेस पर अलविदा कह दिया। इस विमान का डिजाइन और निर्माण रूस की मिकोयान गुरुविच कंपनी द्वारा किया गया था।
  • कारगिल युद्ध (1999) के दौरान पाकिस्तान घुसपैठिए और सैनिकों पर कहर, बनकर टूटा मिग-27 लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना ने नाम दिया था।
  • मिग-27 लड़ाकू विमान हवा में पंख मोड़ने में सिद्धहस्त था।
  • सन् 1981 में रूस से समझौते के तहत इसे लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। सन् 1985 में इसे बेड़े में पूरी तरह शामिल कर लिया गया।
  • ऐसे पिंड/वायुयान जिनकी गति हवा में ध्वनि के वेग से एक से पांच गुना अधिक होती है, उन्हें सुपरसोनिक विमान कहा जाता है।
  • विदाई के बाद फाइटरजेट्स से एविओनिक्स कम्युनिकेशन डिवाइस, रडार और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण हटा दिए जाते हैं और एअरफ्रेम को स्कूल, कालेज, एअरोस्पेस म्यूजियम और नगरपालिकाओं को दे दिया जाता है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/iaf-bids-farewell-to-mig-27-fighter-jet-roars-in-skies-for-last-time/story-Cm2t40VpykWtq33Yx1GJhN.html

https://theaviationgeekclub.com/indian-air-force-bids-farewell-to-the-mig-27-bahadur/