अयोध्या मामले पर विशेष डेस्क गठित

pecial Ayodhya Desk for all matters related to construction of Ram Temple
प्रश्न-31 दिसंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में अयोध्या मामले पर विशेष डेस्क गठित की?
(a) राजीव राय भटनागर
(b) ज्ञानेश कुमार
(c) डी.के. पाठक
(d) राजेश रंजन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 31 दिसंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय से संबंधित सभी मामलों पर गौर करने के लिए तीन सदस्यीय एक विशेष डेस्क गठित की।
  • इस डेस्क की अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार करेंगे।
  • ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से जुड़े विभाग के प्रमुख भी रहे।
  • गौरतलब है कि 9 नवंबर, 2019 को उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या मामले में अंतिम निर्णय दिया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ourbitcoinnews.com/ram-temple-ayodhya-special-ayodhya-desk-for-all-matters-related-to-construction-of-ram-temple/

https://www.deccanherald.com/national/national-politics/govt-sets-up-dedicated-desk-to-look-after-ayodhya-issue-790751.html