2020: नर्स और दाई का वर्ष

Year of the Nurse and the Midwife 2020
प्रश्न-निम्न में से कौन एक विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख हैं-
(a) क्रिस्टीलीन जार्जिवा
(b) लीयंग
(c) डेविड ग्राइम्स
(d) टेड्रोस अदनोम घेव्रेएसस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की शासी निकाय वर्ल्डहेल्थ असेंबली ने दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका को आगे बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 को ‘नर्स और मिडवाइफ’ वर्ष के रूप में नामित किया है।
  • यह फ्लोटेंस नाइटेंगिल के जन्म की 200वीं वर्ष गांठ के सम्मान में है।
  • फ्लोरेंस नाइटेंगिल को आधुनिक नर्सिंग आंदोलन का जन्मदाता माना जाता है।
  • दया एवं सेवा की प्रतिमूर्ति ‘फ्लोरेंस नाइटेंगिल’ द लेडी ऑफ लैम्प के नाम से प्रसिद्ध हैं। इनका जन्म 12 मई, 1820 को फ्लोरेंस, इटली में हुआ था।
  • वर्ष 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन का प्रमुख उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज के लिए नर्सिंग और मिडवाइफरी को मजबूती प्रदान करना है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/dg

https://www.who.int/campaigns/year-of-the-nurse-and-the-midwife-2020

https://www.registerednursing.org/2020-year-nurse-midwife/