लोक प्रतिनिधित्व (संशोधन) विधेयक, 2017

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 चुनावों में सीटों का आवंटन एवं निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन, मतदाता की योग्यता और मतदाता सूची तैयार करने का प्रावधान करता है।
(ii) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में चुनाव कराने और चुनावों से संबंधित अपराधों तथा विचारों से संबंधित प्रावधान हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) i एवं ii
(d) न तो i और न ही ii
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2018 को लोक सभा द्वारा ‘लोक प्रतिनिधित्व (संशोधन) विधेयक, 2017 पारित किया गया।
  • यह विधेयक 18 दिसंबर, 2017 को विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोक सभा में पेश किया था।
  • विधेयक के माध्यम से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में संशोधन किया जाना है।
  • ध्यातव्य है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 में सीटों का आवंटन एवं निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन, मतदाता की योग्यता और मतदाता सूची तैयार करने का प्रावधान किया गया है।
  • लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में चुनाव कराने और चुनावों से संबंधित अपराधों तथा विवादों से संबंधित प्रावधान किया गया है।
  • विधेयक में निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 में उल्लिखित कुछ शर्तों के अधीन प्रवासी निर्वाचकों को उनकी ओर से निर्वाचन में मतदान करने के लिए परोक्षी नियुक्त करने हेतु समर्थ बनाने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 60 का संशोधन करने का प्रस्ताव है।
  • उल्लेखनीय है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 15 निर्वाचक नामावलियों में प्रवासी निर्वाचकों में पंजीकरण एवं नामांकन का उपबंध करती है।

संबंधित लिंक…
https://www.nayaindia.com/top-news-in-hindi/lok-sabha-public-representation-amendment-bill-2017-presenting-ravishankar-prasad.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/janprahari-epaper-janpra/lokasabha+me+lok+pratinidhitv+sanshodhan+vidheyak+2017+pesh+padhe+pura+vidheyak-newsid-78313720
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70029