एचएसबीसी ने ‘माइडील’ (My Deal) लांच किया

प्रश्न-निम्नलिखित में किसके द्वारा एक नया डिजिटल मंच (Digital Platform) ‘माईडील’ (My Deal) लांच किया गया।
(a) एसबीआई
(b) एचएसबीसी
(c) एचडीएफसी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2018 को एचएसबीसी ने एक डिजिटल मंच ‘माई डील’ लांच किया।
  • एचएसबीसी द्वारा इस मंच को लांच करने का उद्देश्य पूंजी जुटाने की प्रक्रिया को सरल बनाना है।
  • यह मंच निवेशकों की प्रतिक्रिया, प्रोफाइल, ग्राहकों के आर्डर और सौदे का मूल्य जैसी जानकारी सही समय पर प्रदान करेगा।
  • टैबलेट या डेस्कटॉप द्वारा अप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) तकनीक के माध्यम से विभिन्न चैनलों से केंद्रीकृत डाटा के लिए माई डील पर पहुंचा जा सकता है।
  • माई डील अप्लीकेशन पूंजी जुटाने की प्रक्रिया में लगने वाले समय और दबाव को सरल बनाएगा।
  • यह एक ही स्थान पर डील के सभी पहलुओं तक पहुंच प्रदान करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि अपने पहले प्रायोगिक चरण में माई डील ने प्राथमिक सात महीनों में 30 लेद-देन के माध्यम से 25 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि इकट्ठा किया।

संबंधित लिंक…
https://www.gbm.hsbc.com/insights/economics/disintermediation
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/hsbc-launches-online-platform-mydeal-to-raise-funds-via-capital-mkts-1309656-2018-08-09