लोकतंत्र सूचकांक‚ 2019

Democracy Index 2019
प्रश्न-22 जनवरी‚ 2020 को ब्रिटेन के मीडिया संस्थान ‘द इकोनॉमिस्ट’ ग्रुप की ‘इकोनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी ‘लोकतंत्र सूचकांक’-2019 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस सूचकांक में आइसलैंड को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
(ii) इस सूचकांक में भातर को 51वां स्थान प्राप्त हुआ है।
(iii) इस सूचकांक में उत्तर कोरिया को सबसे निचला स्थान प्राप्त हुआ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?

(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य
  • 22 जनवरी‚ 2020 को ब्रिटेन के मीडिया संस्थान ‘द इकोनॉमिस्ट’ ग्रुप की इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा ‘लोकतंत्र सूचकांक’ (Democracy Index), 2019 जारी किया गया।
  • यह सूचकांक 165 स्वतंत्र देशों तथा 2 क्षेत्रों (Territories) में 60 संकेतकों के समूहों से 5 पैमानों

(i) चुनावी प्रक्रिया एवं बहुलवाद

(ii) नागरिकों की स्वतंत्रता‚

(iii) सरकारी की कार्यप्रणाली

(iv) राजनीतिक भागीदार

(v) ‘राजनीतिक संस्कृति’ के आधार पर तैयार किया गया है।

  • इस सूचकांक में शीर्ष 5 स्थान प्राप्त करने वाले देश इस प्रकार हैं-

(i) नार्वे (स्कोर-9.87)

(ii) आइसलैंड (स्कोर-9.58)

(iii) स्वीडन (स्कोर-9.39)

(iv) न्यूजीलैंड (स्कोर-9.26)

(v) फिनलैंड (स्कोर-9.25)

  • इस सूचंकाक में निम्नतम 5 स्थान प्राप्त करने वाले देश इस प्रकार हैं-

(i) उत्तर कोरिया (167वां स्थान)

(ii) कांगो (166वां स्थान)

(iii) सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (165 वां स्थान)

(iv) सीरिया (164वां स्थान)

(v) चाड (163वां स्थान)

  • इस सूचकांक में भारत 6.90 स्कोर के साथ 51वें स्थान पर है।
  • जबकि गत वर्ष भारत इस सूचकांक में 41वें स्थान पर था।
  • इस सूचकांक में भारत को त्रुटिपूर्ण लोकतंत्र (Flawed Democracy) की श्रेणी में रखा गया है।
  • भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका को 69वां‚ बांग्लादेश को 80वां‚ पाकिस्तान को 108वां तथा चीन को 153वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/india-falls-to-51st-position-in-eius-democracy-index/articleshow/73519661.cms

https://www.eiu.com/public/topical_report.aspx?campaignid=democracyindex2019