नाबार्ड द्वारा हिमाचल के लिए राशि की मंजूरी

44 projects worth Rs 161 crore sanctioned by NABARD for HP

प्रश्न-जनवरी, 2020 में नाबार्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए 44 परियोजनाओं हेतु कितनी राशि मंजूरी की गई है?
(a) 205.65 करोड़ रुपये
(b) 195.36 करोड़ रुपये
(c) 161.35 करोड़ रुपये
(d) 155.95करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2020 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने हिमाचल प्रदेश के लिए 161.35 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की।
  • इन परियोजनाओं में 39 सड़क परियोजनाएं और 5 पुल परियोजनाएं शामिल हैं।
  • हिमाचल प्रदेश के लोक-निर्माण विभाग के पक्ष में स्वीकृत की गई इन परियोजनाओं में 143.3 किमी. नई सड़कों का निर्माण, 60-68 किमी. सड़कों का सुधार और 5 पुलों का निर्माण शामिल है।
  • नाबार्ड द्वारा हिमाचल में इन सड़क व पुल परियोजनाओं को ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ-25) के अंतर्गत मंजूरी की गई हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/44-projects-worth-rs-161-crore-sanctioned-by-nabard-for-hp-120011800055_1.html
https://thenewshimachal.com/2020/01/44-projects-worth-rs-161-35-crores-sanctioned-by-nabard-for-himachal/