राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद अधिसूचित

Commerce Ministry sets up National Startup Advisory Council to foster start-ups in India
प्रश्न-21 जनवरी‚ 2020 को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद को अधिसूचित किया। इस परिषद की अध्यक्षता करेंगे-
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
(b) वाणिज्य एवं उद्योग सचिव
(c) उपाध्यक्ष‚ नीति आयोग
(d) सीईओ‚ नीति आयोग
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 जनवरी‚ 2020 को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद को अधिसूचित किया।
  • इस परिषद की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री करेंगे।
  • इस परिषद में गैर-आधिकारिक सदस्य भी होंगे।
  • जिन्हें केंद्र सरकार सफल स्टार्टअप्स के संस्थापकों‚ भारत में कंपनी बनाने और उसे विकसित करने में अनुभवी व्यक्तियों‚ स्टार्टअप्स में निवेशकों के हितों का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम लोगों‚ इन्क्यूबेटरों एवं अनुभवी स्टार्ट-अप्स के हितधारकों के संघों एवं औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों जैसे विभिन्न वर्गों से नामांकित करेगी।
  • स्टार्टअप्स सलाहकार परिषद के गैर आधिकारिक सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।
  • संबंधित मंत्रियों/विभागों/संगठनों के नामित व्यक्ति जो भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद से नीचे का नहीं हो परिषद के पदेन सदस्य होंगे।
  • उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त सचिव परिषद के संयोजक होंगे।
  • यह परिषद नागरिकों और खासकर छात्रों में नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने‚ अर्ध-शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ाने‚ उत्पादकता और दक्षता में सुधार लाने में सुझाव देगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/trend-tracking/central-govt-notifies-national-startup-advisory-council/articleshow/73518094.cms

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/govt-notifies-national-startup-advisory-council-commerce-minister-to-chair/articleshow/73496071.cms