जागरूक बालिका-समर्थ मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम होगी जागरुक बालिका समर्थ मध्यप्रदेश

प्रश्न-मध्य प्रदेश में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत ‘जागरूक बालिका-समर्थ मध्य प्रदेश की थीम पर राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जा रहा है-
(a) 23 जनवरी
(b) 24 जनवरी
(c) 28 जनवरी
(d) 30 जनवरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2020 को मध्य प्रदेश में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनांतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा।
  • इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘जागरूक बालिका समर्थ मध्य प्रदेश’ है।
  • इसका उद्देश्य समाज में लोगों के बीच बेटियों के अधिकार को लेकर जागरूकता उत्पन्न करना और उन्हें नए अवसर प्रदान कराना है।
  • महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 24-30 जनवरी, 2020 तक प्रदेश में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का भी आयोजन किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20200120N11&LocID=1&PDt=1/20/2020