लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स, 2019

2019 Laureus World Sports Awards winner list

प्रश्न-18 फरवरी, 2019 को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स, 2019 का वितरण कहां किया गया।
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) मोनाको
(d) लॉस एजेंल्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2019 को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स (Laureus world Sports Awards), 2019 का वितरण मोनाको (Monaco) में किया गया।
  • पुरस्कार प्राप्तकर्ता इस प्रकार रहे-
  • ‘स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’-नोवाक जोकोविक टेनिस,(सर्बिया)।
  • स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर’-सिमोन बाइल्स (जिमनास्ट), अमेरिका
  • ‘कमबैक ऑफ द ईयर’-टाइगर वुडस (गोल्फ), अमेरिका
  • ‘ब्रेक थ्रू ऑफ द ईयर’-नाओमी ओसाका (टेनिस), जापान
  • ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर विथ ए डिसेबिलिटी’-हेनरिएटा फारक्कासोवा (स्कीइंग), स्लोवाकिया
  • ‘एक्सशन स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ ईयर’-च्लोए किम (स्नोबोर्डिंग), अमेरिका
  • ‘टीम ऑफ द ईयर’-फ्रांस वर्ल्ड कप टीम
  • लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ द ईयर-शिया बोउ (चीन)
  • अकादमी इक्सेप्शनल अचीवमेंट अवॉर्ड-इलियुड किपचोगे।
  • स्प्रिट फॉर स्पोर्ट अवॉर्ड-लिंडसे वॉन (अमेरिका)
  • स्पोर्ट फॉर गुड अवॉर्ड-युवा (झारखंड, भारत)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-आर्सेने वेंगर (फ्रांस)
  • ‘युवा’ एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) है, जो बालिका-महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य करती है।
  • इसे इसकी असली पहचान युवा बालिका फुटबॉल टीम से मिली जिसमें से कई बालिकाओं ने भारत की अंडर-13 टीम में स्थान बनाया।
  • ‘युवा’ की बालिका टीम को वर्ष 2013 में पहचान मिली, जब उसने स्पेन में चर्चित गौस्तिज कप में कांस्य पदक जीता था।
  • अमेरिका के मिनिसोटा के फ्रांज गैजला ने वर्ष 2010 में झारखंड के ओरमांझी के हुटुप गांव में युवा संस्था की स्थापना की थी।
  • इस पुरस्कारों की ‘कमबैंक ऑफ द ईयर’ श्रेणी में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी नामांकित किया गया था।
  • इसी के साथ फोगाट लॉरियस अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली प्रथम भारतीय बनीं। परंतु वह पुरस्कार जीतने में असफल रहीं।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.xinhuanet.com/english/2019-02/19/c_137832145.htm

https://awards.laureus.com/static/winners.asp