राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई

प्रश्न-18 फरवरी, 2019 को शुरू की गई राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई के तहत उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में 170 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जाएंगी?
(a) 45
(b) 52
(c) 53
(d) 63
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया।
  • राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई के तहत 53 जिलों में 170 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जाएंगी।
  • इस इकाई के तहत मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 53 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • प्रदेश के 23 जिलों में इस सेवा का संचालन तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है।
  • मोबाइल मेडिकल यूनिट सचल चिकित्सा की भांति कार्य करेंगी जिसके माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 13 अप्रैल, 2017 को शुरू की गई आधुनिक जीवन रक्षक एम्बुलेंस सेवा के तहत 100 एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस सेवा के तहत पहले से ही राज्य में 150 एम्बुलेंस संचालित हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5c6ae9d7-c9c0-44a0-ae59-74240af72573.pdf