भारत-रूस त्रिपक्षीय समझौता

RAIC signs trilateral agreement with Indian groups to boost cultural ties

प्रश्न-हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए त्रिपक्षीय समझौते (Trilateral Agreement) पर हस्ताक्षर किया है?
(a) रूस
(b) बांग्लादेश
(c) मारीशस
(d) भूटान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2019 को भारत ने रूस के साथ सांस्कृतिक, आर्थिक और रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
  • गौरतलब है कि इस समझौते के तीनों पक्ष- रशियन एसोशियन फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (RAIC), फ्रेंडशिप सोसाइटी आफ इंडिया (Friendship Society of India) और इंडिया-रसिया फाउंडेशन (India-Russia Foundation) हैं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और रूस के मध्य सहयोग संबंध ब्रिक्स (BRICS), शंघाई सहयोग संगठन (SCO) और जी-20 जैसे संगठनों के माध्यम से भी मजबूत और विकसित हो रहे हैं।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/raic-signs-trilateral-agreement-with-indian-groups-to-boost-cultural-ties-119021801049_1.html

http://infobrics.org/post/28146