लेडीज टॉप सीड ओपन, 2020

प्रश्न-16 अगस्त, 2020 को संपन्न लेडीज टॉप सीड ओपन, 2020 के महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) जेनिफर ब्रैडी
(b) जिल टेचमैन
(c) कोको गॉफ
(d) सेरेना विलियम्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9-16 अगस्त, 2020 के मध्य डब्ल्यूटीए (WTA) सत्र, 2020 की महिला टेनिस प्रतियोगिता लेडीज टॉप सीड ओपन, 2020 लेक्सिंगटन केंटुकी (संयुक्त राज्य अमेरिका) में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • महिला एकल
  • विजेता-जेनिफर ब्रैडी (अमेरिका)
  • उपविजेता-जिल टेचमैन (स्विट्जरलैंड)
  • महिला युगल
  • विजेता-हेले कार्टर (अमेरिका) और लुईस स्टेफनी (ब्राजील)
  • उपविजेता-जिल टेचमैन (स्विट्जरलैंड) और मैरी वाउजकोवा (चेक गणराज्य)
  • ब्रैडी द्वारा विजित यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।
  • कोरोना महामारी के बाद यह अमेरिका में आयोजित पहली डब्ल्यूटीए (WTA) प्रतियोगिता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/tennis/jennifer-brady-claims-first-title-at-top-seed-open-as-wta-marks-united-states-return/article32369748.ece