लिम्फेटिक फाइलेरिया की समाप्ति के संबंध में वैश्विक गठबंधन की 10वीं बैठक

प्रश्न-जून, 2018 में लिम्फेटिक फाइलेरिया को समाप्त करने के संबंध में वैश्विक गठबंधन की 10वीं बैठक आयोजित हुई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह बैठक शिमला में आयोजित हुई।
(b) बैठक उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने किया।
(c) इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने 11 देशों को जीएईएलएफ पुरस्कार प्रदान किया।
(d) भारत सहित 73 देश लिम्फेटिक फाइलेरिया नामक रोग से ग्रसित हैं।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2018 को लिम्फेटिक फाइलेरिया को समाप्त करने के संबंध में वैश्विक गठबंधन की 10वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई।
  • इस बैठक का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने किया।
  • इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा 11 देशों को जीएईएलएफ पुरस्कार प्रदान किया।
  • जीएईएलएफ पुरस्कार प्राप्त करने वाले देशों में कंबोडिया, कुक द्वीप समूह, मिस्र, मालदीव, मार्शल द्वीप समूह, नियू, श्रीलंका, थाइलैंड, टोगो, टोंगा और वानुआतु शामिल हैं।
  • इस अवसर पर श्री नड्डा द्वारा भारत के लिए लिम्फेटिक फाइलेरिया को समाप्त करने हेतु एक त्वरित कार्य योजना जारी की गई।
  • वर्तमान में भारत सरकार ने राज्य सरकारों व विकास संगठनों के सम्मिलित प्रयासों के फलस्वरूप लिम्फेटिक फाइलेरिया से सर्वाधिक प्रभावित 256 जिलों में से 100 जिलों में उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।
  • लिम्फेटिक फाइलेरिया को ‘हाथी पांव’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • भारत सहित 73 देशों की बहुत बड़ी जनसंख्या लिम्फेटिक फाइलेरिया नामक रोग से ग्रसित है।
  • यह रोग क्युलैक्स मच्छर के काटने से होता है, जो इस रोग का वाहक है।
  • जीएईएलएफ (Global Alliance to Eliminate Lymphatic Filariasis) 72 देशों के राष्ट्रीय लिम्फेटिक फाइलेरिया मुक्ति कार्यक्रम का गठबंधन है।
  • इस गठबंधन से एनजीओ, निजी क्षेत्र, अकादमिक और शोध संस्थान भी जुड़े हुए हैं।
  • इसकी बैठक 2 वर्ष में एक बार आयोजित होती है।
  • इसकी दूसरी बैठक वर्ष 2002 में नई दिल्ली में आयोजित हुई थी।
  • अभी भारत 10वीं बैठक की मेजबानी कर रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179919
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72706