लिंडा बर्नी

Linda Burney becomes first Indigenous woman elected to Australia's lower house

प्रश्न-हाल ही में लिंडा बर्नी (Linda Burney) किस देश के निचले सदन में निर्वाचित होने वाली पहली आदिवासी महिला बनीं?
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) नीदरलैंड
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2016 को लिंडा बर्नी (Linda Burney) ऑस्ट्रेलिया के निचले सदन (House of Representatives) में निर्वाचित होने वाली पहली आदिवासी (Aboriginal) महिला बनीं।
  • उन्हें यह सम्मान वर्ष 2016 के ऑस्ट्रेलिया चुनाव में बार्टन (Barton) सीट पर मामूली अंतर से जीत से प्राप्त हुआ।
  • वह न्यू साउथ वेल्स की लेबर पार्टी की पूर्व उप नेता (Deputy Leader) हैं।
  • वह वर्ष 2003 में न्यू साउथ वेल्स स्टेट पार्लियामेंट में प्रवेश पाने वाली पहली आदिवासी महिला थीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/australia-news/2016/jul/02/linda-burney-first-indigenous-woman-elected-australia-lower-house
http://www.abc.net.au/news/2016-07-02/election-2016-linda-burney-declares-victory-seat-of-barton/7563952
http://www.thehindu.com/news/international/aboriginal-woman-linda-burney-makes-australian-political-history/article8803820.ece