राष्ट्रीय अप्रेंटिस प्रोत्साहन योजना

Cabinet approves the National Apprenticeship Promotion Scheme

प्रश्न-राष्ट्रीय अप्रेंटिस प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2019-20 तक सरकार द्वारा कितने युवाओं को अप्रेंटिस कराने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 65 लाख
(b) 60 लाख
(c) 55 लाख
(d) 50 लाख
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने हेतु 10 हजार करोड़ रुपये की राष्ट्रीय अप्रेंटिस प्रोत्साहन योजना को मंजूरी प्रदान की।
  • योजना के तहत वर्ष 2019-20 तक 50 लाख युवाओं को अप्रेंटिस करायी जायेगी।
  • वर्तमान में मात्र 2.30 लाख युवाओं को ही अप्रेंटिस की सुविधा मिल रही है।
  • योजना का क्रियान्वयन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के अधीन आने वाला प्रशिक्षण महानिदेशालय करेगा।
  • अप्रेंटिस को मिलने वाले मानदेय का एक चौथाई भुगतान केंद्र सरकार रोजगार प्रदाता को करेगी।
  • अप्रेंटिस के तहत बेसिक ट्रेनिंग मुहैया कराने का आधा खर्च भी केंद्र सरकार वहन करेगी।
  • यह पहली बार है कि-सरकार ने अप्रेंटिस कराने हेतु रोजगार प्रदाताओं के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की व्यवस्था की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146803
http://www.uniindia.com/cabinet-approves-national-apprenticeship-promotion-scheme/india/news/544021.html
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/cabinet-approves-the-national-apprenticeship-promotion-scheme-116070500870_1.html
http://bjpkarnataka.org/whats-new/economic-roundup-by-s-vishwanatha-bhat-11-07-2016/