ला-लीगा (स्पेनिश लीग)‚ 2021-22

प्रश्न-मई‚ 2022 में संपन्न स्पेनिश फुटबॉल लीग ला-लीगा‚ 2021-22 का खिताब अंकों की बढ़त के आधार पर किस फुटबॉल क्लब ने जीता है?
(a) रियल मैड्रिड
(b) एटलेटिको मैड्रिड
(c) बार्सिलोना
(d) सेविला
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • मई‚ 2022 में स्पेनिश फुटबॉल लीग ला-लीगा‚ 2021-22 स्पेन में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम-
  • रियल मैड्रिड ने 35वीं बार इस फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता है।
  • रियल मैड्रिड 38 मैचों में 86 अंक हासिल कर अंकतालिका में शीर्ष पर रहा और खिताब जीत लिया।
  • बार्सिलोना ने 38 मैचों में 73 अंक हासिल किए और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
  • एटलेटिको मैड्रिड ने 38 मैचों में 71 अंक हासिल किए और अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रहा।
  • इस लीग में सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर (27) रियल मैड्रिड के करीम बेंजेमा रहे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/football/blog/2022/jun/04/its-the-sids-2022-the-complete-review-of-la-liga-2021-22-season