10 गीगावॉट सौर क्षमता को पार करने वाला पहला राज्य

प्रश्न-मई‚ 2022 में मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के अनुसार‚ कौन-सा राज्य 10 गीगावॉट सौर क्षमता को पार करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • मई‚ 2022 में मेरकॉम (Mercom’s) के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के अनुसार‚ राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है‚ जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों को पार किया है।
  • वर्तमान में राजस्थान में 16 गीगावॉट से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।
  • वर्ष 2019 में राजस्थान सरकार ने सौर ऊर्जा नीति‚ 2019 जारी किया था।
  • इस नीति का उद्देश्य वित्त वर्ष 2024-25 तक 30 गीगावॉट सौर ऊर्जा का लक्ष्य हासिल करना है‚ जिसमें यूटिलिटी या ग्रिड-स्केल सोलर पार्क की 24 गीगावॉट की बड़ी हिस्सेदारी होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/renewables/domestic-solar-capacity-installations-rise-50-to-over-3-gw-in-jan-mar-mercom-india/articleshow/91788950.cms?from=mdr