लाहौर-वाघा शटल ट्रेन सेवा का पुनः परिचालन

Train service between Lahore-Wagah resumes after 22 years
प्रश्न-अभी हाल में लाहौर एवं वाघा के मध्य परिचालित होने वाली शटल ट्रेन सेवा का कितने वर्षों बाद पुनः परिचालन शुरू हुआ है?
(a) 23 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 22 वर्ष
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • लाहौर एवं वाघा रेलवे स्टेशन के बीच शटल ट्रेन सेवा 15 दिसंबर-2019 को 22 वर्षों के अंतराल के बाद शुरू हुई।
  • शटल ट्रेन प्रतिदिन तीन चक्कर लगाएगी और तीन यात्राओं में 1000 से अधिक यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान करेगी।
  • पाकिस्तानी सरकार द्वारा इस ट्रेन का किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है।
  • इस शटल ट्रेन के परिचालन का मुख्य उद्देश्य ऐसे यात्रियों को परेशानी मुक्त आवागमन प्रदान करना है जो वाघा में ध्वजारोहण, लोआरेंग समारोह या जालो पार्क का दौरा करने के इच्छुक हैं।
  • वर्ष के प्रत्येक दिन, सूर्यास्त से ठीक पहले, भारत एवं पाकिस्तान के बीच वाघा बार्डर पर झंडा उतारने की रस्म होती है जिसे Lowering Ceremony के नाम से जाना जाता है।
  • यह शटल ट्रेन सेवा आजादी के बाद से 1997 तक चालू थी, लेकिन परिचालन एवं सुरक्षात्मक कारणों के दृष्टिगत बंद कर दी गई थी।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/lahore-wagah-train-service-resumes-operation-after-22-years/articleshow/72688300.cms

https://gulfnews.com/world/asia/pakistan/lahore-wagah-train-service-to-be-restored-after-22-years-1.1575821271191

https://www.business-standard.com/article/news-ani/lahore-wagah-train-service-resumes-operation-after-22-years-119121500644_1.html