लालरिंछन

प्रश्न-जून, 2019 में मिजो नेशनल फ्रंट के नेता और पूर्व मंत्री लालरिंछन का निधन हो गया। वह भूमिगत मिजो नेशनल फ्रंट में कब शामिल हुए थे?
(a) वर्ष 1966 में
(b) वर्ष 1668 में
(c) वर्ष 1970 में
(d) वर्ष 1986 में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जून, 2019 को वयोवृद्ध मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के नेता और पूर्व मंत्री लालरिंछन (Lalrinachhana) का 84 वर्ष की आयु में शिलांग में निधन हो गया।
  • वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।
  • तीन बार मंत्री रहे लालरिंछन वर्ष 1966 में भूमिगत मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) में शामिल हुए थे।
  • वर्ष 1986 में मिजो समझौते के हस्ताक्षरित होने के बाद वर्ष 1987 से वह लगातार 5 बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए।
  • मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) एक मिजो राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है, जो मुख्यतः मिजोरम में सक्रिय है।
  • इसकी स्थापना लालडेंगा ने की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/india/story/former-mizoram-minister-lalrinchhana-passes-away-1551767-2019-06-19
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/former-mizoram-minister-lalrinchhana-dies-119061900265_1.html
https://indianexpress.com/article/north-east-india/mizoram/former-mizoram-minister-lalrinchhana-dies-5787799/