लाख की खेती को कृषि का दर्जा

chhattisgarh government will give lakh farming agriculture status

प्रश्न- मई 2020 में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लाख की खेती को कृषि गतिविधि घोषित करने से संबंधित वन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (b)
संबंधित तथ्य

  • मई 2020 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाख की खेती को कृषि गतिविधि घोषित करने से संबंधित वन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • राज्य में लाख की खेती को कृषि का दर्जा मिलने के बाद लाख उत्पादन से जुड़े किसान भी अन्य किसानों की तरह सहकारी समितियों के माध्यम से आसान ऋण की प्राप्ति कर सकेंगे।
  • छत्तीसगढ़ भारत के प्रमुख लाख उत्पादक राज्यों में से एक है।
  • इस राज्य के किसान कुसुम, फ्लाश तथा बेर के पेड़ों में परंपरागत तरीके से लाख की खेती करते हैं।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.amarujala.com/news-archives/city-and-states-archives/chhattisgarh-government-will-give-lakh-farming-agriculture-status