पीएफसी और एनबीपीसीएल में समझौता

PFC signs MoU with NBPCL to fund projects worth ₹ 22,000 crore for 225 MW hydro-electric projects & Multipurpose projects in Madhya Pradesh

प्रश्न- 26 मई 2020 को ऊर्जा मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम ऊर्जा वित्त निगम (पीएफसी) ने मध्यप्रदेश में कितनी राशि की 225 मेगावाट क्षमता वाली पनबिजली परियोजनाओं और बहुउद्देशीय परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड (एनबीपीसीएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) 11 हजार करोड़ रुपये
(b) 15 हजार करोड़ रुपये
(c) 20 हजार करोड़ रुपये
(d) 22 हजार करोड़ रुपये
उत्तर- (d)
संबंधित तथ्य

  • 26 मई 2020 को ऊर्जा मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम ऊर्जा वित्त निगम (पीएफसी) ने मध्यप्रदेश में 22 हजार करोड़ रुपये की 225 मेगावाट क्षमता वाली पनबिजली परियोजनाओं और बहुउद्देशीय परियोजनाओं के वित्त पोषण हेतु नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड (एनबीपीसीएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • समझौता ज्ञापन के अंतर्गत एनबीपीसीएल मध्य प्रदेश में 225 मेगावाट क्षमता की पनबिजली परियोजनाओं और 12 प्रमुख बहुउद्देशीय परियोजनाओं के ऊर्जा घटकों की स्थापना के लिए धन उपलब्ध कराएगी।
  • इस समझौते के तहत बसानिया बहुउद्देशीय परियोजना डिंडोरी, चिंकी बोरस बहुउद्देशीय परियोजना नरसिंहपुर रायसेन होशंगाबाद, सक्कर पेंच लिंक नरसिंहपुर छिंदवाड़ा, दूधी परियोजना, छिंदवाड़ा होशंगाबाद इत्यादि जैसी कुछ परियोजनाओं को धन उपलब्ध कराया जाएगा।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1626940