विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी

The largest volcano in the world sits beneath two small rocky peaks in Hawaii

प्रश्न- हाल ही में कहां स्थित पूहहोनु ज्वालामुखी को विश्व का सबसे गर्म और बड़ा ज्वालामुखी घोषित किया गया?
(a) मैक्सिको
(b) ईरान
(c) ओसाका
(d) हवाई
उत्तर- (d)
संबंधित तथ्य

  • मई 2020 में हवाई स्थित पूहहोनु ज्वालामुखी को विश्व का सबसे गर्म और बड़ा ज्वालामुखी घोषित किया गया।
  • इससे पूर्व इसके पास स्थित माउना लोआ को सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना गया था।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के शोधकर्ताओं की एक टीम ने एक ज्वालामुखी का आकार जानने के लिए इसके नीचे पानी, मौजूद पत्थरों का रासायनिक विश्लेषण किया।
  • इसके अलावा पूहहोनु ज्वालामुखी के आकार का पता लगाने के लिए उसके नीचे मौजूद समुद्र तल का सर्वे किया।
  • इस सर्वे में पाया गया कि समुद्र के नीचे स्थित यह ज्वालामुखी माउना लोआ से आकार में 2 गुना बड़ा है।
  • यह लगभग 171 मील लंबा और 56 मील चौड़ा है।
  • यह लगभग पूरी तरह से जलमग्न है।
  • इसकी सिर्फ दो 170 फीट ऊंची चोटियां ऊपर दिखाई देती हैं।
  • इन दोनों चोटियों की खोज 1820 में अमेरिका के वेलिंग शिप ने की थी।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livescience.com/puhahonu-largest-and-hottest-volcano-on-earth.html