लक्ष्य सेन

Lakshya Sen

प्रश्न-हाल ही में जारी BWF की जूनियर रैंकिंग में भारत के किस जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी ने पुरुष सिंगल्स वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया?
(a) बोधित जोशी
(b) संजय श्रीवास्तव
(c) लक्ष्य सेन
(d) विनायक महाजन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • विश्व बैडमिंटन संघ (BWF) द्वारा 02 फरवरी, 2017 को जारी बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर रैंकिंग में भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष सिंगल्स वर्ग में शीर्ष स्थान अर्जित किया।
  • उत्तराखंड के 15 वर्षीय शटलर लक्ष्य ने आठ टूर्नामेंट खेलकर 16,903 अंक हासिल किए तथा 14 टूर्नामेंट खेलकर 16091 अंकों के साथ चीनी ताइपे के शटलर चिया हाओ ली दूसरे स्थान पर हैं।
  • वर्ष 2016 के अंत तक वे इस रैंकिंग में आठवें स्थान पर थे।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/Lakshya-Sen-reaches-World-No.1-in-BWF-junior-ranking/article17140787.ece