रॉल्स-रॉयस और जीआरएसई के मध्य समझौता

Rolls-Royce and Garden Reach agree to assemble MTU engines in India

प्रश्न-हाल ही में हुए रॉल्स-रॉयस और जीआरएसई को मध्य हुए समझौते के तहत रॉल्स-रॉयस के एमटीयू सीरीज-4000 इंजनों को जीआरएसई के किस संयत्र में एसेंबल किया जाएगा?
(a) विशाखापत्तनम संयंत्र
(b) रांची संयंत्र
(c) भोपाल संयंत्र
(d) कोचीन संयंत्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई, 2017 को रॉल्स-रॉयस ने सार्वजनिक क्षेत्र की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इसके तहत रॉल्स-रॉयल के एमटीयू सीरीज-4000 इंजनों को जीआरएसई के रांची संयंत्र में एसेंबल किया जाएगा जिसे बाद में जीआरएसई द्वारा निर्माण किये जा रहे नौकाओं में लगाया जाएगा।
  • इस समझौते के तहत रॉल्स-रॉयल के 12Vऔर 16V 4000 एम 90 प्रकार के इंजनों को जिनकी शक्ति क्रमशः 2,040 किलो वाट एवं 2,720 किलोवाट होगी। जीआरएसई के रांची स्थित डीजल इंजन संयंत्र में कलपुर्जो को जोड़कर तैयार किया जाएगा।
  • इसके अलावा दोनों पक्षों के मध्य भविष्य में कलपुर्जे के स्थानीय उत्पादन के विकल्प पर भी सहमति दी गई है।
  • इसके साथ-साथ इस समझौता के तहत एमटीयू तकनीक की एसेंबलिंग परीक्षण और रंगरोगन इत्यदि के हस्तांतरण को भी शामिल किया गया है।

संबंधित लिंक
https://www.rolls-royce.com/media/press-releases/yr-2017/05-05-2017-rr-and-garden-reach-agree-to-assemble-mtu-engines-in-india.aspx
http://www.naval-technology.com/news/newsrolls-royce-grse-agrees-to-assemble-mtu-engines-in-india-5807077
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/rolls-royce-grse-ink-pact-to-assemble-naval-engines-in-india/articleshow/58533033.cms