देश की पहली एकीकृत जैव रिफाइनरी

India’s First Integrated Bio-refinery for Renewable Fuels & Chemicals inaugurated by Mr. Nitin Gadkari

प्रश्न-देश की पहली एकीकृत जैव रिफाइनरी किस स्थल पर स्थापित की गई है?
(a) पुणे
(b) अकोला
(c) त्रयंबकेश्वर
(d) भुज
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 मई, 2017 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा देश की पहली एकीकृत जैव रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन किया गया।
  • नवीकरणीय ईंधन और रसायन के लिए स्थापित द्वितीय पीढ़ी के इस आधुनिक जैव-परिशोधनशाला की स्थापना से इथेनॉल समिश्रण कार्यक्रम को गति मिलेगी।
  • इस संयंत्र में बायोमास से इथेनॉल का उत्पादन होगा।
  • यह संयंत्र महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थापित है।
  • इस में विभिन्न कृषि उत्पादों जैसे चावल और गेहूं का पुआल, कपास की डंठल, गन्ना कचरा का उपयोग इथेनॉल के उत्पादन में किया जाएगा।
  • यह संयंत्र प्रतिवर्ष 1 मिलियन लीटर (अनुमानित) इथेनॉल का उत्पादन करने में सक्षम है।
  • सामान्य जैव ईंधन की फसलों में मकई, रेपसीड/कैनोला, गन्ना, पाम तेल, जेट्रोफा, सोयाबीन, कपास के बीज, वसा, कसावा, शैवाल, नारियल और केस्टर बीन्स शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है कि जैव ईंधन (बायोमास से प्राप्त ईंधन) की लागत कम होती है एवं यह प्रदूषण मुक्त भी होता है।

संबंधित लिंक
http://www.praj.net/p-media/Nitin-Gadkari-inaugurates-Praj-Industries-2G-Ethanol-demo-plant.pdf
http://biofuels-news.com/display_news/12269/indias_first_second_generation_biorefinery_goes_official/