नील चटर्जी

Donald Trump appoints Indian-American Neil Chatterjee to key admin position in FERC

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील चटर्जी को किस आयोग में प्रमुख प्रशासनिक पद के लिए नामित किया।
(a) संघीय दूरसंचार आयोग
(b) कृषि सलाहकार
(c) संघीय ऊर्जा नियामक आयोग
(d) परमाणु ऊर्जा आयोग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई, 2017 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील चटर्जी को संघीय ऊर्जा नियामक आयोग (FERC) के प्रमुख प्रशासनिक पद के लिये नामित किया।
  • इस पद को वह सीनेट की मंजूरी के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।
  • उनका कार्यकाल 30 जून, 2021 को समाप्त होगा।
  • यह आयोग अमेरिका के पावरग्रिड पर नजर रखती है और ऊर्जा परियोजनाओं पर निर्णय करती है।

संबंधित लिंक
http://www.connectedtoindia.com/usinpac-congratulates-indian-americans-neil-chatterjee-rohit-chopra-1479.html
https://khabar.ndtv.com/news/world/trump-appoints-indian-american-neil-chatterjee-to-federal-energy-regulatory-commission-1691358
http://indiatoday.intoday.in/story/trump-appoints-indian-american-key-energy-post/1/949166.html