रॉड्रिगो दुतेर्ते

रॉड्रिगो दुतेर्ते

प्रश्न-हाल ही रॉड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a)म्यांमार
(b)फिलीपींस
(c)थाइलैंड
(d)कंबोडिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2016 को रॉड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) ने फिलीपींस के 16 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • उन्होंने मई, 2016 में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 6 वर्षों का होगा।
  • इससे पूर्व वह लगभग 22 वर्षों तक (अलग-अलग सेवा काल के दौरान) देवाओ शहर के मेयर रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aljazeera.com/news/2016/05/rodrigo-duterte-philippines-presidency-160527125454511.html
http://rodrigo-duterte.com/index.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Rodrigo_Duterte