विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के मध्य समझौता

विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के मध्य समझौता

प्रश्न-30 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में सौर ऊर्जा के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के मध्य समझौता हुआ। इस समझौते के तहत वर्ष 2030 तक विश्व में सौर ऊर्जा को लेकर कितने डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा गया है?
(a)1 मिलियन डॉलर
(b)1 ट्रिलियन डॉलर
(c)1 बिलियन डॉलर
(d)2 बिलियन डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2016 को संपूर्ण विश्व में सौर ऊर्जा के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए विश्व बैंक (World Bank Group) और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के मध्य समझौता हुआ।
  • इस समझौते के तहत वर्ष 2030 तक विश्व में सौर ऊर्जा को लेकर 1 ट्रिलियन डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा गया है।
  • यह समझौता विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में नई दिल्ली में हुआ।
  • इसके साथ ही भारत की सौर ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्व बैंक ने भारत को 100 करोड़ डॉलर देने का फैसला किया है।
  • भारत सरकार और विश्व बैंक ने 625 मिलियन डॉलर के ‘ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोग्राम’ के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए।
  • गौरतलब है कि 30 नवंबर, 2015 को पेरिस में हुए जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के समय अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की शुरुआत हुई थी।
  • इसमें 121 देश शामिल हैं।
  • गुड़गांव स्थित ‘राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान’ में इसका मुख्यालय है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2016/06/30/world-bank-india-sign-deal-to-boost-solar-globally