रेल मंत्रालय द्वारा ए-1 श्रेणी के स्टेशनों पर स्टेशन निदेशक तैनात करने का निर्णय

Ministry of Railways to post Station Directors at A1 Category Stations

प्रश्न-हाल ही में रेल मंत्रालय ने ए-1 श्रेणी के स्टेशनों पर स्टेशन निदेशक तैनात करने का निर्णय लिया। वर्तमान में ए 1 श्रेणी के कुल कितने स्टेशन हैं?
(a) 76
(b) 78
(c) 65
(d) 75
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 नवंबर, 2016 को रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर कामकाज में और सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ए-1 श्रेणी के सभी 75 स्टेशनों पर स्टेशन निदेशक तैनात करने का निर्णय लिया।
  • आरंभ में स्टेशन निदेशकों को निम्न 12 स्टेशनों पर तैनात किया गया है-
    1. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
    2. लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई
    3. मुंबई सेंट्रल
    4. दिल्ली
    5. नई दिल्ली
    6. सिंकदराबाद
    7. चेन्नई सेंट्रल
    8. बंगलुरू सिटी
    9. हावड़ा
    10. सियालदाह
    11. अहमदाबाद
    12. जयपुर
  • ए-1 श्रेणी के शेष 63 रेलवे स्टेशनों पर इस वर्ष के अंत तक स्टेशन निदेशकों को तैनात किया जायेगा।
  • स्टेशन निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे कि ये स्टेशन ग्राहकों के लिए उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में कार्य करें।
  • इसका अन्य उद्देश्य सतर्क एवं संवेदनशील ग्राहक सेवा के साथ-साथ बेहतर व्यावसायिक समझ को भी सुनिश्चित करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153188
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55933