मिशन विद्युतीकरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

Railways inaugurates International Conference on Decarbonisation of Indian Railways - Mission Electrification

प्रश्न-3 नवंबर, 2016 को भारतीय रेलवे को कार्बन रहित करने हेतु मिशन विद्युतीकरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 नवंबर, 2016 को भारतीय रेलवे को कार्बन रहित करने हेतु मिशन विद्युतीकरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इसका आयोजन एसोचैम की साझेदारी में भारतीय रेल के रेल विद्युत अभियंता संस्थान द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न हितधारकों को एक साझा मंच पर लाना है, ताकि विचारों का आदान-प्रदान हो सके।
  • इसके साथ ही विद्युतीकरण की गति में उल्लेखनीय वृद्धि करने और वर्ष 2020 तक 1000 मेगावाट की कुल क्षमता के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के संयंत्रों की स्थापना के लक्ष्य को पाने के लिए विभिन्न अमल योग्य प्रौद्योगिकी समाधानों एवं वित्तीय विकल्पों पर विचार किया जा सके।
  • सम्मेलन के दौरान नीति, तकनीकी आधुनिकीकरण, यंत्रीकरण, नवाचार और रेलवे के विद्युतीकरण एवं इसे कार्बन रहित बनाने के मॉडल के वित्त पोषण के विभिन्न पहलुओं पर भी विचार किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55964
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153230