डॉ. बिंदेश्वर पाठक

Dr. Bindeshwar Pathak founder of Sulabh International as a Brand Ambassador for “Swachh Rail Mission” of Indian Railway

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक को किस मिशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया?
(a) स्वच्छ भारत मिशन
(b) स्वच्छ रेल मिशन
(c) राष्ट्रीय खेल मिशन
(d) रूरल रर्बन मिशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 नवंबर, 2016 को केंद्र सरकार ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक को भारतीय रेलवे के ‘स्वच्छ रेल मिशन’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।
  • उन्होंने स्वच्छता, साफ-सफाई और पर्यावरण को सुधारने के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  • उन्हें केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 1991 में पद्म भूषण के सम्मानित किया गया था।
  • वह वर्ष 2009 में प्रसिद्ध ‘स्टॉकहोम वाटर प्राइज’ से भी सम्मानित किये जा चुके हैं।
  • उन्होंने वर्ष 1970 में गैर-लाभकारी स्वैच्छिक सामाजिक संगठन ‘सुलभ इंटरनेशनल’ की स्थापना की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153200
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55941
http://indiatoday.intoday.in/story/sulabh-founder-appointed-swachh-rail-mission-brand-ambassador/1/800988.html
http://www.uniindia.com/bindeshwar-pathak-new-brand-ambassador-for-swachh-rail-mission/india/news/673953.html