सातवें आपदा जोखिम-न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन-2016

Asian Ministerial Conference on Disaster Risk Reduction 2016

प्रश्न-3-5 नवंबर, 2016 के मध्य आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 2016 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3-5 नवंबर, 2016 के मध्य सातवें आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR)-2016 का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  • यह आपदा जोखिम न्यूनीकरण (SFDRR) के लिए सेंडाई फ्रेमवर्क अपनाने के बाद पहला प्रमुख अंतर-सरकारी आयोजन है।
  • उल्लेखनीय है कि सेंडाई फ्रेमवर्क को जापान के सेंडाई में मार्च, 2015 को आयोजित तीसरे संयुक्त राष्ट्र विश्व सम्मेलन में अपनाया गया था, जो वर्ष 2015 के बाद विकास एजेंडे का एक पहला प्रमुख अनुबंध है।
  • उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य आपदा जोखिम के बेहतर प्रबंधन का तौर तरीका ढूंढ़ना है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2005 में स्थापित एएमसीडीआरआर एक द्विवार्षिक सम्मेलन है, जिसे विभिन्न एशियाई देशों एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण से जुड़े संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNISDR) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।
  • अब तक 6 एएमसीडीआरआर आयोजित किये गये हैं।
  • इससे पूर्व भारत ने वर्ष 2007 में नई दिल्ली में द्वितीय एएमसीडीआरआर की मेजबानी की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55963
http://www.narendramodi.in/prime-minister-narendra-modi-inaugurate-3-day-asian-ministerial-conference-for-disaster-risk-reduction-amcdrr-2016-532967
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153198