‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा का मोबाइल एप लांच

akhilesh-yadav-108-socialist-healthcare-mobile-app-launched

प्रश्न-अभी तक ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से कितनी अधिक संख्या में लोगों को मदद उपलब्ध कराई गई है?
(a) 50 लाख से अधिक
(b) 55 लाख से अधिक
(c) 60 लाख से अधिक
(d) 69 लाख से अधिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा का मोबाइल एप लांच किया गया।
  • इस मोबाइल एप के माध्यम से कॉलर को एम्बुलेंस की लोकेशन मिलेगी तथा साथ-साथ वाहन के रास्ते की भी जानकारी प्राप्त होगी।
  • इस एम्बुलेंस सेवा की ऑनलाइन निगरानी हेतु एम्बुलेंस ट्रैकर सिस्टम तथा वेबपोर्टल तैयार किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि अब तक ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से 69 लाख से अधिक लोगों को मदद उपलब्ध कराई जा चुकी है।
  • इसके अतिरिक्त अभी तक 102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस का निःशुल्क लाभ 1.5 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं तथा 1 वर्ष तक की आयु के बीमार बच्चों को उपलब्ध कराया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 108 तथा 102 एम्बुलेंस सेवाओं के कॉलसेंटर कर्मियों से संवाद करके उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3156
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-5fa3e6d2-2df3-445e-848b-89f1a5560d97.pdf
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/793437212453048320