रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में समझौता

MoU signed between Rail Land Development Authority(RLDA) & IRCON International Limited for Redevelopment of Delhi Safdarjung Railway Station

प्रश्न-हाल ही में रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के बीच किस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) शाहदरा रेलवे स्टेशन
(b) सफदरजंग रेलवे स्टेशन
(c) हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
(d) ओखला रेलवे स्टेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2017 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) और रेल मंत्रालय के अधीनस्थ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत रेल मंत्रालय द्वारा सफदरजंग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की जिम्मेदारी रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण के साथ ही इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को सौंपी गयी है।
  • इसके तहत रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण के कार्यालय सहित स्टेशन के आस-पास अवस्थित रेलवे की भूमि के साथ-साथ रेलवे स्टेशन के ऊपर के हवाई क्षेत्र की वाणिज्यिक संभावनाओं का उपयोग कर विकास हेतु धनराशि संग्रहित की जाएगी।
  • रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश गोयल और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के सीएमडी एस.के. चौधरी ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस रेलवे स्टेशन का विकास स्व-वित्तपोषण मॉडल के आधार पर किया जाना प्रस्तावित है।
  • भूमि और विकास प्राधिकरण द्वारा केवल वाणिज्यिक निर्मित क्षेत्र ही 45 वर्षों तक की अवधि हेतु पट्टे पर दिया जाएगा।
  • इस परियोजना के तहत डिजाइन, निर्माण और विपणन का कार्य इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
  • पहले चरण में कार्य स्टेशन के मोती बाग क्षेत्र की तरफ होगा और इसको पूरा करने का लक्ष्य जनवरी, 2019 तक निर्धारित है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=66389
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169554
http://www.business-standard.com/article/news-cm/mou-signed-between-rail-land-development-authority-rlda-ircon-international-limited-for-redevelopment-of-delhi-safdarjung-railway-station-117080301240_1.html
http://www.travelworldonline.in/miscellaneous-news-detail.aspx?news=MoU-RLDA-IRCON-Railway-Station-