मोटरबाइक एंबुलेंस सेवा

Maharashtra government launches motorbike ambulance service in Mumbai

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा मरीजों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु मोटरबाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है?
(a) कर्नाटक
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2017 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा मरीजों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु मोटर बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की गयी।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक पायलट परियोजना के हिस्से के रूप में दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव एरिया में 10 मोटरबाइक एंबुलेंस का शुभारंभ किया।
  • आकस्मिक प्रथम उत्तरदायी चिकित्सा सेवा के तौर पर डिजाइन की गयी यह एंबुलेंस 108 निःशुल्क हेल्पलाइन के माध्यम से उपलब्ध होगी।
  • जिस पर चिकित्सा सहायक कर्मी तैनात होंगे जो मुख्यतः उन स्थानों पर जा सकेंगे जहां मरीजों के पास संकट की घड़ी में बड़ी एम्बुलेंस नहीं जा सकती है।
  • परियोजना के पहले चरण में इन मोटरबाइक एंबुलेंसों को भंडुप, मलाड, मानखुर्द, धारावी, नागपाड़ा, चारकोप, गोरेगांव, ठाकुर गांव, कलिना और खार-डांडा में तैनात किया गया है।
  • यह सेवा एक अग्रणी सेवा प्रदाता बीवीजी (भारत विकास समूह) द्वारा संचालित है।
  • रॉयल एनफील्ड मोटरबाइकों को आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों के साथ एंबुलेंस में परिवर्तित किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि यह एंबुलेंस मुंबई में व्यस्त यातायात समयावधि में उपयोगी होगी और मेलघाट जैसे क्षेत्रों में इनकी विशेष उपयोगिता होगी जहां चार पहिया एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती।

संबंधित लिंक
http://www.mid-day.com/articles/maharashtra-government-launches-motorbike-ambulance-service-mumbai-news/18478155
http://www.freepressjournal.in/mumbai/motorbike-ambulance-service-launched-in-mumbai/1115182
https://www.facebook.com/MEMS108/