वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना

HIMACHAL APPROVES ADDITIONAL HEALTH COVER FOR SENIOR CITIZENS

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त, 2017 को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (SCHIS) को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसका उद्देश्य 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिकों जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नामांकित हैं, को उपचारात्मक वृद्ध अवस्था देखभाल सेवाओं की आसान पहुंच प्रदान करना है।
  • योजनांतर्गत पात्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लाभान्वित परिवार में 30 हजार रुपये की राशि प्रतिवर्ष वरिष्ठ नागरिक को अतिरिक्त कवरेज प्रदान करेगी।
  • किसी भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभार्थी कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकता है।
  • वर्तमान में राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत 1,30,587 वरिष्ठ नागरिक नामांकित हैं।

संबंधित लिंक
https://www.thenewshimachal.com/2017/08/central-inspection-system-senior-citizen-health-insurance-scheme-get-cabinet-approval/
http://www.business-standard.com/article/news-ians/himachal-approves-additional-health-cover-for-senior-citizens-117080501012_1.html
http://www.himachalpr.gov.in/PressReleaseByYear.aspx?Language=1&ID=10443&Type=2&Date=05/08/2017