रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष

Ashwani Lohani

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) रवि बंसल
(b) अश्विनी लोहानी
(c) ए.के. मित्तल
(d) एम.सी. चौहान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2017 को अश्विनी लोहानी ने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इससे पूर्व वह एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे।
  • इस पद पर वह ए.के. मित्तल का स्थान लेंगे।
  • जिन्होंने 23 अगस्त, 2017 को ही हाल ही में हुई विभिन्न रेल दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

संबंधित लिंक
http://www.dnaindia.com/india/report-ashwani-lohani-to-assume-charge-of-railway-board-chairman-today-2539482
http://www.financialexpress.com/india-news/will-change-vip-culture-bring-working-culture-ashwani-lohani-within-hours-of-taking-charge-as-railway-board-chairman/824167/
http://www.hindustantimes.com/india-news/air-india-s-ashwani-lohani-appointed-chairman-of-railway-board/story-Ve4JCNCeAvuvpxOO7BEgQO.html