राष्ट्रीय खेल संग्रहालय

National Sports Museum to be established in New Delhi

प्रश्न-हाल ही में पत्र सूचना कार्यालय (PIB) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल संग्रहालय की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) जयपुर
(b) गुवाहाटी
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2017 को पत्र सूचना कार्यालय (PIB) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने किस्म के पहले राष्ट्रीय खेल संग्रहालय की स्थापना नई दिल्ली में की जाएगी।
  • यह संग्रहालय खेलों में भारत की उपलब्धियों को दर्शाएगा और साथ ही देश में मौजूद परम्परागत खेलों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।
  • इस संग्रहालय का लक्ष्य देश में खेलों को जीवन शैली के रूप में लोकप्रिय बनाना है।
  • इसके अलावा, यह संग्रहालय खेलों में महान भारतीय हस्तियों की उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगा साथ ही एक शैक्षणिक केंद्र के रूप में भी काम करेगा तथा युवाओं को किसी न किसी खेल-कूद की गतिविधि में तल्लीन होने का अवसर प्रदान करेगा।
  • संग्रहालय में कैफेटेरिया, एक एक्टिविटी जोन, यादगार वस्तुएं/प्रो शॉप और प्ले एरिया भी होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66714
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170165