टाटा संस के नए मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त

Tata Sons appoints Roopa Purushothaman as chief economist and head policy advocacy

प्रश्न-हाल ही में टाटा संस ने किसे अपना नया मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया?
(a) रूपा पुरुषोत्तम
(b) दीपा मुखर्जी
(c) दीपक पारिख
(d) शिखा शर्मा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2017 को टाटा संस ने रूपा पुरुषोत्तम को अपना मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया।
  • इसके अलावा उन्हें नीतिगत सुझाव देने वाली इकाई का भी प्रमुख नियुक्त किया गया है।
  • वह 1 सितंबर, 2017 से टाटा संस से जुड़ेंगी।
  • वर्तमान में वह एवरस्टोन कैपिटल में अनुसंधान कामकाज की प्रमुख हैं।

संबंधित लिंक
http://www.tata.com/company/releasesinside/roopa-purushothaman-chief-economist-head-policy-advocacy
http://www.thehindubusinessline.com/companies/tata-sons-appoints-roopa-purushothaman-as-chief-economist-and-head-policy-advocacy/article9829352.ece