रेमन मैग्सेसे पुरस्कार-2017

THE 2017 RAMON MAGSAYSAY AWARDEES

प्रश्न-हाल ही में एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से विख्यात प्रतिष्ठित ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार-2017 की घोषणा की गई। यह पुरस्कार किस देश के राष्ट्रपति की स्मृति में प्रदान किया जाता है?
(a) म्यांमार
(b) थाइलैंड
(c) फिलीपींस
(d) लाओस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2017 को एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से विख्यात रेमन मैग्सेसे पुरस्कारों की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष यह पुरस्कार 6 व्यक्तियों/संस्थाओं को दिए जाने का निर्णय लिया गया। जो इस प्रकार हैं-
    (i) योशियाकी इशिजावा (Yoshiaki Ishizawa) – जापान
    (ii) लीलिया डी लीमा (Lilia di Lima) – फिलीपींस
    (iii) एबडोन नबाबन (Abdon Nababan) – इंडोनेशिया
    (iv) फिलीपीन एजुकेशनल थियेटर एसोसिएशन (Philipine Educational Theater Association) – फिलीपींस
    (v) गेट्सी शानमुगम (Gethsie Shanmugam) – श्रीलंका
    (vi) टोनी टे (Tony Tay) – सिंगापुर
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 तक यह पुरस्कार 6 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाते थे परंतु उसके पश्चात श्रेणियों को समाप्त कर दिया गया।
  • गौरतलब है कि यह पुरस्कार फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है जिसकी स्थापना रेमन मैग्सेसे फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1957 में की गई थी।
  • 31 अगस्त, 2017 को फिलीपींस के कल्चर सेंटर में इन पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।
  • इस वर्ष किसी भी भारतीय व्यक्ति या संस्थान को यह पुरस्कार नहीं मिला।
  • जबकि गत वर्ष (2016) में भारत के बेजवाड़ा विल्सन एवं टी.एम. कृष्णा को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://rmaward.asia/#awardees
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/82-year-old-sri-lankan-teacher-wins-ramon-magsaysay-award/article19374080.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/Ramon_Magsaysay_Award

2 thoughts on “रेमन मैग्सेसे पुरस्कार-2017”

Comments are closed.