रेप्को माइक्रोफाइनेंस को नाबार्ड का पुरस्कार

NABARD Award for Repco Micro Finance
प्रश्न-हाल ही में किस सूक्ष्म वित्त संस्थान को स्वयं सहायता समूह (SHG) संयोजन के मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नाबार्ड (NABARD) का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) रेप्को माइक्रो फाइनेंस
(b) बंधन माइक्रो फाइनेंस
(c) टाटा स्माल सेविंग्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में रेप्को (Repco) माइक्रो फाइनेंस को वर्ष 2018-19 के लिए तमिलनाडु में स्वयं सहायता समूह संयोजन के संबंध में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नाबार्ड द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • रेप्को माइक्रो फाइनेंस, रेप्को बैंक द्वारा प्रवर्तित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-सूक्ष्म वित्त संस्थान है।
  • रेप्को माइक्रो फाइनेंस का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है और तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में इसकी 90 शाखाएं हैं।
  • वर्ष 2007 में अपनी स्थापना के पश्चात रेप्को माइक्रो फाइनेंस ने 60 हजार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लगभग 12 लाख व्यक्तिगत लाभार्थियों को 3600 करोड़ रुपये मूल्य का ऋण प्रदान किया है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/companies/repco-mfi-wins-award-from-nabard-for-shg-linkage-in-tn/article28447265.ece