एंटीबायोटिक ड्रग कोलिस्टिन

Antibiotic drug colistin
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किस एंटीबायोटिक ड्रग पर प्रतिबंध लगाया गया?
(a) कोलिस्टिन
(b) एमोक्सिल
(c) सिप्रो
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एंटीबायोटिक ड्रग कोलिस्टिन एवं इसके संरूपण के विनिर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
  • यह प्रतिबंध मानव में दवा की प्रभावकारिता को संरक्षित करने हेतु खाद्य उत्पादन करने वाले जानवरों, मुर्गीपालन, जलीय कृषि और पशु आहार पूरकों पर लगाया गया है।
  • उक्त प्रतिबंध औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 26A के तहत लगाया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि  कोलिस्टिन पशु चिकित्सा में उपचारात्मक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपयोग किया जाने वाला एंटीबायोटिक है।
  • भारत में एंटीबायोटिक के प्रतिरोध का एक कारण पोल्ट्री उद्योग में कोलिस्टिन का अवांछित उपयोग है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://health.economictimes.indiatimes.com/news/policy/health-ministry-bans-sale-distribution-of-antibiotic-colistin-for-food-producing-animals/70325615