रेटिंग एजेंसी इक्रा के वृद्धि अनुमान

प्रश्न-हाल ही में रेटिंग एजेंसी ‘इक्रा’ (ICRA) ने वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि कितने प्रतिशत अनुमानित की?
(a) 7.4 प्रतिशत
(b) 7.8 प्रतिशत
(c) 7.0 प्रतिशत
(d) 6.8 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को भारतीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि अनुमान जारी किये।
  • इसके अनुसार वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि 7.4 प्रतिशत अनुमानित है।
  • जोकि तीसरी तिमाही के 7.2 प्रतिशत से अधिक है।
  • ध्यातव्य है कि भारत का केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) आगामी 31 मई को वृद्धि संबंधी अनुमान जारी करेगा।
  • वर्ष 2017-18 की वृद्धि दर के बारे में सीएसओ (CSO) के दूसरे अग्रिम अनुमान (फरवरी, 2018 में जारी) में अंतर्निहित चौथी तिमाही के जीडीपी वृद्धि के 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान था।
  • इक्रा के अनुसार, सकल मूल्य संवर्धन (जीवीए) आधारित वृद्धि सलाना आधार पर तीसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत से बढ़कर चौथी तिमाही में 7.3 प्रतिशत हो सकती है।
  • उद्योग और कृषि वानिकी एवं मत्स्य तथा सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी के चलते पिछली तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में सुधार होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.imf.org/en/Publications/WEO/Issues/2018/01/11/world-economic-outlook-update-january-2018
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-to-grow-at-7-4-per-cent-in-2018-imf/articleshow/63801741.cms