BNPM को बैंक नोट कागज का उत्पादन बढ़ाने हेतु मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में बैंक नोट पेपर मिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बीएनपीएम) को अपनी मैसूर इकाई में बैंक नोट कागज का उत्पादन कितने टन सालाना बढ़ाने हेतु मंजूरी मिली?
(a) 4000 टन सालाना
(b) 6000 टन सालाना
(c) 8000 टन सालाना
(d) 10,000 टन सालाना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2018 में बैंक नोट पेपर मिल इंडिया पाइवेट लिमिटेड (बीएनपीएम) को बैंक नोट कागज का उत्पादन बढ़ाने हेतु मंजूरी मिली।
  • यह मंजूरी पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई।
  • अब बीएनपीएम अपनी मैसूर (कर्नाटक) इकाई में बैंक नोट कागज का उत्पादन 12 हजार टन वार्षिक से बढ़ाकर 16 हजार टन वार्षिक कर सकता है।
  • अर्थात् उत्पादन में 4000 टन सालाना की वृद्धि।
  • बीएनपीएम, भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण और भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है।
  • बीएनपीएम ने मशीनरी और प्रदूषण लोड बढ़ाए बिना बैंक नोट कागज के उत्पादन को बढ़ाने हेतु पर्यावरण मंजूरी मांगी थी।
  • बीएनपीएम का उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी परियोजना क्षेत्र के 33 प्रतिशत हिस्से में हरित क्षेत्र विकसित करने सहित कुछ अन्य शर्तों के अनुपालन के अधीन है।
  • ध्यातव्य है कि बीएनपीएम ने वर्तमान में कुल 41 एकड़ क्षेत्रफल में से 8.5 एकड़ के क्षेत्र को हरित क्षेत्र बनाया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.moneycontrol.com/news/business/economy/bnpm-gets-green-nod-to-increase-bank-note-paper-production-2572361.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/bnpm-gets-green-nod-to-increase-bank-note-paper-production-118052100416_1.html