कैंसर संस्थान एवं अस्पताल लखनऊ एवं टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई में समझौता

प्रश्न-हाल ही में टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई और सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान एवं अस्पताल, लखनऊ के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता ज्ञापन के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह समझौता ज्ञापन 22 मई, 2018 को हस्ताक्षरित हुआ।
(b) समझौता ज्ञापन के तहत टाटा कैंसर संस्थान, मुंबई द्वारा विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली उपलब्ध कराई जाएगी।
(c) यह संस्थान यहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण करने के साथ ही तकनीकी एवं प्रक्रियाजन्य अनुभव का आदान-प्रदान करेगा।
(d) समझौता ज्ञापन पर टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई के निदेशक प्रो.आर. बडवे ने हस्ताक्षर किया।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई और सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान एवं अस्पताल, लखनऊ के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के निदेशक प्रो. आर. बडवे और अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान एवं अस्पताल, लखनऊ के निदेशक प्रो. शालीन कुमार ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत टाटा कैंसर संस्थान, मुंबई द्वारा विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इसके अलावा यह संस्थान यहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ तकनीकी एवं प्रक्रिया जन्म अन्य अनुभव का भी आदान-प्रदान करेगा।
  • इस अवसर पर कैंसर संबंधी आधुनिक उपचार की जानकारी हेतु टाटा कैंसर सेंटर द्वारा उपचालित मुफ्त ऑनलाइन कैंसर शिक्षण का भी प्रदेश में शुभारंभ किया गया।
  • इसके माध्यम से उ.प्र. में कैंसर उपचार से संलग्न सभी विशेषज्ञों को लाभ प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b02c9dc-4cd0-4506-8d16-46a50af72573.pdf
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b02d1af-e1b4-48ac-b4ad-4d560af72573.pdf