एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना हेतु धनराशि स्वीकृत

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना हेतु कितनी धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) 110.25 करोड़ रुपए
(b) 111.75 करोड़ रुपए
(c) 115.80 करोड़ रुपए
(d) 125.80 करोड़ रुपए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना हेतु 115.80 करोड़ रुपए राशि की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • यह योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहायता से संचालित है।
  • योजना हेतु जारी धनराशि का उपयोग औद्योगिक कार्यक्रमों यथा-नर्सरी स्थापना, उद्यान रोपण, मशरूम उत्पादन, पुराने बागों का जीर्णोद्धार, संरक्षित खेती जैसे-ग्रीन हाउस/शेडनेट हाउस की स्थापना, पुष्प क्षेत्र का विस्तार, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (कन्नौज व बस्ती), पॉलिमेशन सपोर्ट थ्रू-बी कीपिंग, बागवानी में मशीनीकरण, कृषक प्रशिक्षण आदि कार्यों में किया जाएगा।
  • इसके अलावा प्रबंधन के अंतर्गत शामिल सुविधाओं के लिए भी इस धनराशि का उपयोग होगा।
  • वर्तमान में यह योजना प्रदेश के 45 जनपदों में क्रियान्वित है।
  • इच्छुक कृषक कृषि विभाग के पोर्टल http//upagriculture.com पर पंजीकरण कराकर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना/कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b02d05d-b95c-4972-830a-4a880af72573.pdf