भारत और रूस के बीच पहला अनौपचारिक शिखर सम्मेलन

प्रश्न-21 मई, 2018 को भारत और रूस के बीच पहला अनौपचारिक शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) मॉस्को
(b) नई दिल्ली
(c) सोची
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2018 को भारत और रूस के बीच ‘पहला अनौपचारिक शिखर सम्मेलन’ रूस के सोची शहर में आयोजित किया गया।
  • इस अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि इस शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत और रूस के बीच उच्च स्तरीय राजनीतिक आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए किया गया।
  • सम्मेलन में दोनों नेताओं ने संबंधों को और मजबूत बनाने तथा अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार पूर्ण सामरिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता का एक महत्वपूर्ण कारक है।
  • उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र सहित एक-दूसरे के साथ परामर्श और समन्वय तेज करने का निर्णय लिया।
  • दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र, एससीओ, ब्रिक्स और जी-20 जैसे बहुपक्षीय संगठनों के माध्यम से मिलकर काम करना जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।
  • उन्होंने आतंकवाद और कट्टरवाद के प्रसार पर चिंता व्यक्त की और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से मुकाबला करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/29908/Informal_Summit_between_India_and_Russia_May_21_2018
http://indianexpress.com/article/india/sochi-informal-summit-live-updates-pm-narendra-modi-russia-president-vladimir-putin-nuclear-deal-5184814/