रूस से कोमोव-31 हेलीकॉर्प्टस खरीद संबंधी नौसेना के प्रस्ताव को रक्षा अधिग्रहण परिषद की मंजूरी

chomov-31 Helicopters
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) कोमोव-31 हेलीकॉप्टर्स जर्मनी से खरीदने हेतु रक्षा अधिग्रहण परिषद ने अपनी मंजूरी प्रदान की है।
(ii) रक्षा अधिग्रहण परिषद की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
(iii) कोमोव-31 हेलीकॉप्टर्स को खरीदने हेतु मंजूरी प्राप्त हुई है।
(iv) कोमोव-31 हेलीकॉप्टर्स अर्ली वार्निंग राडार प्रणाली से युक्त हैं।
निम्न कूटों की सहायता से सही विकल्प का चयन कीजिए-

(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल I और II
(d) केवल III तथा (IV)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 3 मई, 2019 को रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा रूस से, 10 कोमोव-31 हेलीकॉप्टर्स के खरीद संबंधी नौसेना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इन 10 हेलीकॉप्टर्स के खरीद की अनुमानित राशि लगभग 3600 करोड़ रुपये होगी।
  • भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में इन हेलीकॉप्टर्स के खरीद को मंजूरी प्रदान की गई।
  • भारतीय नौसेना में पहले से ही कोमोव-31 के 12 बेड़े कार्यरत हैं।
  • कोमोव-31 हेलीकॉप्टर्स अर्ली वार्निंग राडार प्रणाली से युक्त हैं।
  • वर्तमान में कोमोव-31 हेलीकॉप्टर्स का प्रयोग रूस, चीन तथा भारत की सेनाओं द्वारा प्रयोग किया जा रहा है।
  • कोमोव-31,  नौसेना में कार्यरत कोमोव-28 का उन्नत संस्करण है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indiandefencenews.info/defence-ministry-approves-rs-3600-crores-deal-with-russia-for-10-kamov-31/

https://www.indiatoday.in/india/story/defence-ministry-indian-navy-russia-kamov-31-helicopters-1516576-2019-05-03

https://www.ibtimes.co.in/ministry-defence-approves-procurement-10-kamov-ka-31-awacs-helicopters-797082